'रिपलिंग' के को-फाउंडर प्रसन्ना शंकर ने अलग रह रही पत्नी दिव्या द्वारा उन्हें 'सेक्स प्रीडेटर' कहे जाने पर जवाब दिया है। उन्होंने बताया कि दिव्या ने सिंगापुर में पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर उसके आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड करने का आरोप लगाया था जिसमें पुलिस ने उन्हें (प्रसन्ना) क्लीन चिट दी। बकौल प्रसन्ना, दिव्या ने उनपर वॉशिंगटन में यही आरोप लगाए।
short by
शुभम गुप्ता /
12:46 pm on
26 Mar