फार्मास्युटिकल कंपनी रूबिकॉन रिसर्च ने बुधवार को घोषणा की कि उसने अपने आईपीओ के खुलने से पहले एंकर निवेशकों से ₹619 करोड़ की राशि जुटाई है। कंपनी का लक्ष्य आईपीओ के ज़रिए ₹1,377.49 करोड़ जुटाना है। वहीं, यह आईपीओ गुरुवार (9 अक्टूबर) से बोली के लिए खुलेगा और निवेशक इसमें 13 अक्टूबर तक बोली लगा सकेंगे।
short by
Aakanksha /
10:01 am on
09 Oct