एक सरकारी आदेश से जानकारी मिली है कि भारत में टैक्स अधिकारियों ने सैमसंग और उसके अधिकारियों को प्रमुख दूरसंचार उपकरणों के आयात पर शुल्क से बचने के मामले में $601 मिलियन (तकरीबन ₹5150 करोड़) का पुराना कर और फाइन भरने का आदेश दिया है। कंपनी ने कहा, "हम अधिकारों की रक्षा के लिए...कानूनी विकल्पों पर विचार कर रहे हैं।"
short by
शुभम गुप्ता /
10:49 am on
26 Mar