शेयर बाज़ार में शुक्रवार को निफ्टी बैंक में गिरावट देखने को मिली। यह गिरावट सेबी द्वारा निफ्टी बैंक के लिए नई गाइडलाइंस जारी किए जाने के बाद आई है जिसमें कहा गया है कि इंडेक्स में शामिल टॉप शेयरों का अधिकतम वेटेज 33% से 20% कर दिया जाएगा। वहीं, टॉप-3 शेयरों का जॉइंट वेटेज 62% से घटाकर 45% किया जाएगा।
short by
Vipranshu /
02:13 pm on
31 Oct