For the best experience use Mini app app on your smartphone
बर्मिघम (इंग्लैंड) में नशे में धुत भारतीय मूल के शख्स ने टीवी के रिमोट को लेकर अपनी 76-वर्षीय मां की हत्या कर दी जिसे कोर्ट ने उम्रकैद की सज़ा सुनाई है। कोर्ट के अनुसार, दोषी को पहले 15-वर्ष जेल में बिताने होंगे उसके बाद परोल पर विचार किया जाएगा। दोषी ने कहा, "मेरा ऐसा करने का कोई इरादा नहीं था।"
short by प्रियंका वर्मा / 02:32 pm on 14 Sep
For the best experience use inshorts app on your smartphone