उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर में अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी पावर लिमिटेड 1,600 मेगावाट (MW) का पावर प्लांट लगाएगी। अडानी ग्रुप को यह प्रोजेक्ट न्यूनतम बिडिंग के आधार पर मिला है। गौरतलब है, इस प्लांट के लिए अदाणी ग्रुप को ₹18,300 करोड़ खर्च करने होंगे और कंपनी 36,519 हेक्टेयर भूमि का उपयोग इस प्लांट के लिए करेगी।
short by
प्रियंका तिवारी /
03:28 pm on
06 May