For the best experience use Mini app app on your smartphone
अमेरिका के भारत पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा के बीच गुरुवार को सेंसेक्स 296 अंक गिरकर 81,185 अंक पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 24,768 अंक पर बंद हुआ। आज सेंसेक्स का टॉप गेनर एचयूएल (+3.48%) रहा जबकि टॉप लूज़र टाटा स्टील (-2.20%) रहा। वहीं, एनएसई पर किलिच ड्रग्स (+23.93%) व महिंद्रा लॉजिस्टिक्स (-33.24%) क्रमशः टॉप गेनर व लूज़र रहे।
short by Vipranshu / 07:25 pm on 31 Jul
For the best experience use inshorts app on your smartphone