'द वर्ज' की रिपोर्ट के अनुसार, ओपनएआई सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X जैसा खुद का सोशल मीडिया नेटवर्क बना रहा है। बकौल रिपोर्ट, यह प्लैटफॉर्म इंटरनल प्रोटोटाइप है जो चैटजीपीटी के इमेज-जनरेशन टूल्स के इर्द-गिर्द घूमता है जिसमें एक सोशल फीड की सुविधा है। कंपनी के सीईओ ऑल्टमैन निजी तौर पर इस प्रोजेक्ट पर बाहरी लोगों से फीडबैक मांग रहे हैं।
short by
रुखसार अंजुम /
09:31 am on
16 Apr