For the best experience use Mini app app on your smartphone
रिपोर्ट्स के अनुसार, केंद्र सरकार अटल पेंशन योजना के तहत मिलने वाला पैसा बढ़ाकर ₹10,000/माह कर सकती है जो फिलहाल ₹5000 है। एक सरकारी अधिकारी ने मनीकंट्रोल को बताया कि यह प्रस्ताव अंतिम चरण में है और बजट में इसका एलान हो सकता है। यह योजना कमज़ोर तबकों को 60-साल के बाद वित्तीय मदद करने के लिए बनाई गई है।
short by शुभम गुप्ता / 10:41 am on 22 Jan
For the best experience use inshorts app on your smartphone