अदाणी पावर लिमिटेड (एपीएल) ने ₹4,000 करोड़ के कुल निवेश से विदर्भ इंडस्ट्रीज़ पावर लिमिटेड (वीआईपीएल) का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। वहीं, मंगलवार को अदाणी पावर के शेयर शुरुआती कारोबार के दौरान 3% की तेज़ी के साथ ₹615 पर पहुंच गए। इस अधिग्रहण के बाद अदाणी पावर की परिचालन क्षमता अब 18,150 मेगावाट तक पहुंच गई है।
short by
रुखसार अंजुम /
12:45 pm on
08 Jul