दिल्ली का सबसे महंगा घर डीएलएफ के मानद चेयरमैन केपी सिंह की बेटी और बिज़नेसवुमन रेणुका तलवार के पास है। दिल्ली के पृथ्वीराज रोड पर स्थित इस घर की कीमत ₹8.8 लाख/वर्ग मीटर है। 4,925 वर्ग मीटर में स्थित इस घर को रेणुका तलवार ने 2016 में ₹435 करोड़ में खरीदा था। रेणुका की नेटवर्थ ₹2,780 करोड़ है।
short by
गुंजन कुमार गोस्वामी /
07:00 am on
23 Feb