अदाणी समूह ने श्रीलंका के मन्नार व पूनरी में उसकी 484 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजनाएं रद्द होने की खबरों को ‘झूठा और भ्रामक’ करार दिया है। बकौल समूह, वह श्रीलंका के ग्रीन एनर्जी सेक्टर में एक अरब डॉलर निवेश करने के लिए प्रतिबद्ध है और श्रीलंकाई कैबिनेट द्वारा 2024 में स्वीकृत टैरिफ का रीवैल्यूएशन सामान्य समीक्षा प्रक्रिया है।
short by
हिमांशु श्रीवास्तव /
10:47 am on
25 Jan