For the best experience use Mini app app on your smartphone
अफगानिस्तान के हिंदूकुश क्षेत्र में बुधवार तड़के 5.6 तीव्रता का भूकंप आया जिसके झटके भारत में दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए। यूरोपीय-मेडिटरेनियन सिस्मोलॉजिकल सेंटर (ईएमएससी) ने बताया कि भूकंप की गहराई 121 किलोमीटर और केंद्र बघलान से 164 किलोमीटर पूर्व में था। भूकंप से अफगानिस्तान व भारत में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ।
short by रुखसार अंजुम / 09:18 am on 16 Apr
For the best experience use inshorts app on your smartphone