सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में बताया है कि वर्ष 2000 में गैंगस्टर अबू सलेम ने उनसे ₹60 लाख की रंगदारी मांगी थी। अभिजीत ने कहा, "एक रोज़ उसका (सलेम) कॉल आया…उसने बोला कि घर पर पार्टी चल रही है…मैंने तुम्हारा फोन माइक पर लगा दिया है…अब तू गाना गा…फिर मैंने बाथरूम में बैठकर गाना गाया था।"
short by
रौनक राज /
04:53 pm on
21 Dec