इंग्लैंड के वाल्थम फॉरेस्ट टाउन हॉल में 20 दिसंबर को हुए सामुदायिक कार्यक्रम में भारतीय मूल के हरविंदर रतन ने किंग चार्ल्स-तृतीय से उनके स्वास्थ्य को बारे में पूछा जिसके जवाब में किंग ने मज़ाक में कहा, "मैं अब भी ज़िंदा हूं।" गौरतलब है, इस साल की शुरुआत में बकिंघम पैलेस ने किंग को कैंसर होने की घोषणा की थी।
short by
विप्रांशु पंत /
08:46 pm on
21 Dec