ऐक्टर अरबाज़ खान और उनकी पत्नी शूरा खान ने अपनी नवजात बेटी के नाम का खुलासा किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर कर बताया, "सिपारा खान का स्वागत करिए, अल्हम्दुलिल्लाह ♥️।" पोस्ट पर कई फैन्स ने कपल को मुबारकबाद दी है। गौरतलब है, शूरा अरबाज़ से 23 साल छोटी हैं और दोनों की शादी दिसंबर 2023 में हुई थी।
short by
शुभम गुप्ता /
06:50 pm on
08 Oct