गृह मंत्री अमित शाह के अंबेडकर पर दिए गए बयान पर उनके इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेस ने देशभर में 'अंबेडकर सम्मान सप्ताह' मनाने का एलान किया है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल के अनुसार, कार्यक्रम के तहत कांग्रेस नेता 22-23 दिसंबर को देशभर में मीडिया को संबोधित करेंगे और 24-दिसंबर को हर ज़िले में 'अंबेडकर सम्मान मार्च' निकाला जाएगा।
short by
विप्रांशु पंत /
06:35 pm on
21 Dec