टेक अरबपति एलन मस्क ने अमेरिका में 'टिकटॉक' पर प्रतिबंध लगने के बीच शॉर्ट वीडियो ऐप 'वाइन' की वापसी के संकते दिए हैं। दरअसल, टेस्ला के निवेशक सॉयर मेरिट ने X पर एक पोस्ट में मस्क को टैग करते हुए 'वाइन' को वापस लाने का सुझाव दिया जिसके रिप्लाई में मस्क ने लिखा, "हम इस पर गौर कर रहे हैं।"
short by
रघुवर झा /
09:21 pm on
19 Jan