अमेरिका में गौतम अदाणी और उनके भतीजे सागर के खिलाफ $265 मिलियन की रिश्वत के आरोप के बाद गिरफ्तारी वॉरंट जारी हुए हैं। अमेरिका में आरोप तभी तय होते हैं जब ग्रैंड जूरी को लगता है कि आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं। बकौल रॉयटर्स, अमेरिकी अधिकारी वॉरंट तामील करने को भारतीय दूतावास के ज़रिए भारत सरकार से संपर्क करेंगे।
short by
नूतन कुमार गुप्ता /
03:54 pm on
21 Nov