अमेरिका में टैरिफ बढ़ने से चीन के भारत में माल भेजने की आशंका के बीच वाणिज्य मंत्रालय ने कहा है कि सरकार ने अंतर-मंत्रालयी आयात वृद्धि निगरानी सेल का गठन किया है। अतिरिक्त सचिव (वाणिज्य विभाग) एल सत्य श्रीनिवास ने कहा कि अगर आयात में असामान्य वृद्धि होती है तो वाणिज्य मंत्रालय सेफगार्ड शुल्क लगाने जैसी कार्रवाई कर सकता है।
short by
रघुवर झा /
09:22 pm on
15 Apr