अमेरिका के विस्कॉन्सिन में करीब 63-साल से पहले लापता हुई ऑड्रे बैकबर्ग नामक महिला 'जीवित और स्वस्थ' मिली है। 82-वर्षीय बैकबर्ग 1962 में 20-साल की उम्र में गायब हो गई थी लेकिन हाल ही में हुई जांच से पता चला कि वह राज्य से बाहर रह रही थी। वह अपनी शादी से परेशान थी और खुद से गायब हुई थी।
short by
उमंग शुक्ला /
07:47 pm on
06 May