भारतपे के पूर्व एमडी अशनीर ग्रोवर के नेतृत्व वाले फैंटेसी क्रिकेट ऐप 'क्रिकपे' ने अपने संचालन को बंद दिया है। अशनीर ने क्रिकपे बंद करने के पीछे रियल-मनी गेमिंग पर 28% जीएसटी और बिजनेस मॉडल से जुड़ी चुनौतियों को कारण बताया। यह ऐप ग्रोवर की स्टार्टअप कंपनी 'थर्ड यूनिकॉर्न' का पहला प्रोडक्ट था जिसे 2023 में लॉन्च किया गया था।
short by
ऋषि राज /
09:18 pm on
22 Feb