गुजरात के अहमदाबाद में 12 जून को हुए एअर इंडिया विमान हादसे के मामले में अमेरिका और ब्रिटेन की लॉ फर्म्स मुकदमा चलाने की तैयारी कर रही हैं। ब्रिटेन स्थित कीस्टोन लॉ फर्म और अमेरिका स्थित विस्नर लॉ फर्म पीड़ित परिवारों से मुकदमे के संबंध में बातचीत कर रही हैं। हादसे में 270 से अधिक लोगों की मौत हुई थी।
short by
रघुवर झा /
03:34 pm on
01 Jul