अमेरिका-फ्रांस-जापान-ब्रिटेन जैसे अमीर देश भारी कर्ज़ के बोझ तले दबते जा रहे हैं। एक्सपर्ट्स के अनुसार, कोविड-19 महामारी के दौरान अमीर देशों ने भारी मात्रा में कर्ज़ लिया और ब्याज दरें बढ़ने के साथ यह बड़ा होता गया। इसके अन्य कारणों में 'धीमी आर्थिक वृद्धि दर', 'समाज कल्याण योजनाओं पर अत्यधिक खर्च', 'बढ़ती महंगाई' और 'बूढ़ी होती आबादी' शामिल हैं।
short by
शुभम गुप्ता /
06:59 pm on
08 Oct