इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जेल में बंद सपा नेता आज़म खान को रामपुर (यूपी) के चर्चित क्वॉलिटी बार पर कब्ज़े के मामले में ज़मानत दे दी है। आज़म के वकील ने बताया कि आज़म को सभी मामलों में ज़मानत मिल चुकी है और वह 1-2 दिन में बाहर आ सकते हैं। इससे पहले आज़म को डूंगरपुर केस में ज़मानत मिली थी।
short by
खुशी /
03:00 pm on
18 Sep