ऐक्टर आमिर खान ने बताया है कि उन्होंने 44 वर्ष की आयु में मराठी भाषा सीखी थी। उन्होंने कहा, "मुझे शर्म आती थी कि मुझे राज्यभाषा नहीं आती।" आमिर ने कहा, "मैंने एक मराठी शिक्षक की मदद ली और अब ठीक-ठाक मराठी बोल लेता हूं।" बकौल आमिर, उनके स्कूल में मराठी पढ़ाई गई थी लेकिन उन्होेंने कभी ध्यान नहीं दिया।
short by
हिमांशु श्रीवास्तव /
08:29 pm on
31 Jul