ऐक्ट्रेस आलिया भट्ट ने क्विक मेकअप का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें वह बीच लुक में दिख रही हैं। लोगों ने आलिया भट्ट के लुक्स की तारीफ की और एक यूज़र ने लिखा, "आपके मेकअप वीडियो वापस आ चुके हैं।" वहीं, कुछ लोगों की नज़र आलिया के बालों पर गई। एक यूज़र ने लिखा, "हेयरफॉल हो रहा है?"
short by
वेद प्रकाश शर्मा /
02:59 pm on
30 Oct