स्पेसX के सीईओ एलन मस्क ने कहा है कि इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (आईएसएस) को जल्द-से-जल्द नष्ट कर देना चाहिए। उन्होंने X पर लिखा, "इसे डीऑर्बिट करने की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए...इसका मकसद पूरा हो गया है...चलो मंगल ग्रह पर चलते हैं।" नासा ने स्पेसX को 2030 में आईएसएस को डिकमीशन करने के लिए $843 मिलियन का कॉन्ट्रैक्ट दिया है।
short by
Monika sharma /
03:40 pm on
21 Feb