इंस्टाग्राम यूज़र्स 5 तरीकों से अपने अकाउंट को सेफ रख सकते हैं। इसमें अपने अकाउंट को प्राइवेट रखना, अनजान लोगों को फॉलोअर लिस्ट से हटाना व कमेंट्स को कंट्रोल करना शामिल है। इसके साथ ही यूज़र्स को थर्ड पार्टी ऐप्स/साइट्स तक अपने अकाउंट की पहुंच को सीमित करना चाहिए व उनको लगातार अपनी ऐक्टिविटी की निगरानी करनी चाहिए।
short by
हिमांशु श्रीवास्तव /
02:58 pm on
06 May