इक्वाडोर में राष्ट्रपति डेनियल नोबोआ के काफिले पर हमला हुआ है। करीब 500 प्रदर्शनकारियों ने उनके काफिले को पत्थर फेंकते हुए व गोलियां चलाते हुए घेर लिया था। गौरतलब है, यह घटना ऐसे समय पर हुई जब देश में डीज़ल सब्सिडी खत्म करने के फैसले के विरोध में प्रदर्शन चल रहे थे। इस घटना में नोबोआ बाल-बाल बच गए।
short by
प्रियंका तिवारी /
06:58 pm on
08 Oct