इज़रायली कंपनी हेवेनड्रोन्स के साथ समझौता करने के बाद मंगलवार को पारस डिफेंस ऐंड स्पेस टेक्नोलॉजीज़ के शेयर करीब 4% चढ़कर ₹1,429.30 पर पहुंच गए। कंपनी के मुताबिक, उसने डिफेंस और सिविल ड्रोन मार्केट्स में संभावनाएं तलाशने के लिए हेवेनड्रोन्स के साथ समझौता किया है। पारस डिफेंस ने हाल ही में अपने शेयर को भी बांटने का एलान किया है।
short by
विजेन्द्र मिश्रा /
12:47 pm on
06 May