For the best experience use Mini app app on your smartphone
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी इरेडा ने टियर-2 बॉन्ड जारी कर ₹910 करोड़ जुटाए हैं। इरेडा के चेयरमैन और एमडी प्रदीप कुमार दास ने कहा कि टियर-2 कैपिटल का सफलतापूर्वक जुटाया जाना कंपनी की वित्तीय ताकत और रणनीतिक दृष्टि में निवेशकों के विश्वास को दर्शाता है। उन्होंने कहा, "इससे हमें ग्रीन एनर्जी के लिए फंडिंग में तेज़ी लाने में मदद मिलेगी।"
short by रघुवर झा / 09:55 pm on 25 Mar
For the best experience use inshorts app on your smartphone