रिपोर्ट्स हैं कि केंद्र सरकार जल्द ही एक स्टैंडर्ड हॉस्पिटल बिल फॉर्म जारी करेगी जो अस्पतालों, नर्सिंग होम और डायग्नोस्टिक सेंटर्स पर लागू होगा। इस नए फॉर्मैट के तहत संस्थानों को सभी खर्चों का स्पष्ट और विस्तृत ब्योरा देना होगा। कहा जा रहा है कि अगर इस मसौदे को मंज़ूरी मिल जाती है तो किफायती इलाज की संभावना बढ़ेगी।
short by
नूतन कुमार गुप्ता /
09:57 am on
25 Mar