ग्रीस में आमतौर पर मंगलवार और शुक्रवार को शादियां नहीं होती हैं। मंगलवार को कॉन्स्टैंटिनोपल पर हमले और बीजान्टिन साम्राज्य के पतन से जोड़ा जाता है जबकि शुक्रवार को ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाया गया था इसलिए इन दोनों दिनों को ग्रीस के लोग अशुभ मानते हैं। ग्रीस में शादी के लिए शुभ दिन शनिवार-रविवार को मानते हैं।
short by
ऋषि राज /
10:49 pm on
21 Jun