For the best experience use Mini app app on your smartphone
मनी कंट्रोल के मुताबिक, सुंदरम म्यूचुअल फंड के मिडकैप फंड ने पिछले 23 साल में ₹10,000/माह एसआईपी को करीब ₹5 करोड़ बना दिया है। यह फंड जुलाई 2002 में शुरू हुआ था और तब से इसका सालाना रिटर्न 20.7% रहा है। फंड का कहना है कि उनका फोकस अच्छी ग्रोथ की संभावना वाले मिडकैप स्टॉक्स में निवेश पर है।
short by Vipranshu / 04:31 pm on 31 Jul
For the best experience use inshorts app on your smartphone