'बिग बॉस' और 'बिदाई' जैसे टीवी शो का हिस्सा रह चुकीं सारा खान (36) ने ऐक्टर-प्रोड्यूसर कृष पाठक (32) से कोर्ट मैरिज की है। 'रामायण' में भगवान 'लक्ष्मण' का किरदार निभा चुके सुनील लहरी की बहू बनीं सारा की पहली शादी 2010 में बिग बॉस के घर में अली मर्चेंट से हुई थी और 2011 में उनका तलाक हुआ था।
short by
शुभम गुप्ता /
02:51 pm on
08 Oct