एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट विक्की लालवानी ने दावा किया है कि युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के बीच दूरियां बढ़ाने में उनके रहने की जगह ने अहम भूमिका निभाई। लालवानी ने बताया कि शादी के बाद दोनों हरियाणा में चहल के घर चले गए थे लेकिन धनश्री मुंबई जाना चाहती थीं और युजवेंद्र अपने माता-पिता के साथ ही रहना चाहते थे।
short by
शुभम गुप्ता /
08:47 am on
26 Mar