भारतीय शेयर बाज़ार में लगातार गिरावट के बीच बीएसई का सेंसेक्स इस हफ्ते 4,000 अंकों से अधिक लुढ़क चुका है। शुक्रवार को सेंसेक्स 1176 अंक लुढ़ककर 78,041.59 पर जबकि निफ्टी-50 364 अंक लुढ़ककर 23,587 पर बंद हुआ। रिपोर्ट के मुताबिक, यह पिछले 2 महीनों में भारतीय शेयर बाज़ार के लिए सबसे खराब हफ्ता रहा।
short by
गुंजन कुमार गोस्वामी /
04:16 pm on
20 Dec