इज़रायली सेना ने वेस्ट बैंक में हिरासत में लिए गए ऑस्कर विजेता डॉक्यूमेंट्री 'नो अदर लैंड' के फिलिस्तीनी सह-निर्देशक हमदान बल्लाल और 2 अन्य लोगों को मंगलवार को रिहा कर दिया। बकौल रिपोर्ट्स, बल्लाल की इज़रायली लोगों ने पिटाई की थी। बकौल रिपोर्ट्स, बल्लाल के चेहरे पर चोट के निशान थे और उनके कपड़ों पर खून लगा हुआ था।
short by
मनीष झा /
10:22 pm on
25 Mar