मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर कोरिया में सैनिटरी पैड्स, टैंपून, कप्स, रीयूज़ेबल पीरियड पैंटीज़ और कॉन्डम के इस्तेमाल पर प्रतिबंध/आंशिक प्रतिबंध है और इसलिए वहां ये चीज़ें बाज़ारों में नहीं मिलती हैं। बकौल रिपोर्ट्स, महिलाएं और लड़कियां पुराने जमाने की तरह दोबारा से इस्तेमाल किए जाने वाले पैड्स या फिर कपड़े को धोकर उसे फिर से इस्तेमाल करती हैं।
short by
शुभम गुप्ता /
03:48 pm on
15 Apr