रिपोर्ट के अनुसार, इस साल $2.2 बिलियन की क्रिप्टोकरेंसी चोरी हुई है जिसमें से $1.3 बिलियन की क्रिप्टोकरेंसी उत्तर कोरियाई हैकर्स ने चुराई है। बकौल रिपोर्ट, हैकर्स क्रिप्टो और तकनीकी कंपनियों में घुसपैठ के लिए रिमोट आईटी कर्मचारी बनकर काम करते हैं। गौरतलब है कि जुलाई-2024 में भारतीय क्रिप्टो एक्सचेंज वज़ीरएक्स से करीब ₹2,000 करोड़ की क्रिप्टोकरेंसी चोरी हुई थी।
short by
रघुवर झा /
05:13 pm on
20 Dec