फिल्ममेकर बोनी कपूर ने बताया है कि 'तू झूठी मैं मक्कार' की शूटिंग के समय उन्होंने वज़न कम नहीं किया था लेकिन शूटिंग के बाद वज़न कम करने का फैसला किया था। उन्होंने कहा, "असल में मेरी पत्नी (श्रीदेवी) ही थीं जिन्होंने हमेशा मुझे हेल्दी लाइफ स्टाइल के लिए प्रेरित किया। मैं उनके साथ टहलने और जिम भी जाता था।"
short by
विजेन्द्र मिश्रा /
02:52 pm on
21 Dec