'ससुराल गेंदा फूल' शो से अपनी पहचान बनाने वालीं ऐक्ट्रेस रागिनी खन्ना ने अपने मामा व ऐक्टर गोविंदा संग उनके रिश्तों पर बात की है। उन्होंने कहा कि उन्हें गोविंदा का नाम इस्तेमाल करना अच्छा नहीं लगता और यह गोविंदा के लिए और उनके सभी भाई-बहनों के लिए अनफेयर है। बकौल रागिनी, सबकी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान है।
short by
हिमांशु श्रीवास्तव /
10:38 pm on
30 Jul