एंड्रॉयड फोन में बिना किसी अलर्ट के कॉल रिकॉर्ड करने के लिए कॉन्टैक्ट ऐप खोले और ऊपर दाईं ओर बने 3 डॉट्स पर टैप करें। इसके बाद सेटिंग में जाकर कॉल रिकॉर्डिंग/कॉल सेटिंग (मॉडल के अनुसार नाम थोड़ा अलग हो सकता है) खोलें और 'प्ले ऑडियो टोन इंस्टेड ऑफ डिसक्लेमर' या 'डिसेबल वर्बल रिकॉर्डिंग अलर्ट' ऑप्शन को ऑन कर दें।
short by
प्रियंका वर्मा /
12:12 pm on
30 Jun