For the best experience use Mini app app on your smartphone
वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान टाटा समूह की अगुवाई वाली एअर इंडिया को ₹3,890.20 करोड़ और एअर इंडिया एक्सप्रेस को ₹5,678.20 करोड़ का प्री-टैक्स घाटा हुआ है। नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, अकासा एयर को ₹1,983.40 करोड़ व स्पाइसजेट को ₹58.10 करोड़ का घाटा हुआ जबकि इंडिगो को ₹7,587.50 करोड़ मुनाफा हुआ।
short by श्वेता भारती / 04:33 pm on 21 Aug
For the best experience use inshorts app on your smartphone