थाईलैंड की प्रधानमंत्री पेतोंगतार्न शिनावात्रा को संवैधानिक न्यायालय ने निलंबित कर दिया है। पेतोंगतार्न ने सीमा तनाव को कम करने के लिए कंबोडिया के पूर्व प्रधानमंत्री हुन सेन के साथ फोन कॉल पर थाईलैंड आर्मी के एक कमांडर की आलोचना की थी। कॉल लीक होने के बाद 36 सीनेटरों ने उनके निलंबन की मांग वाली याचिका दायर की थी।
short by
Monika sharma /
01:35 pm on
01 Jul