For the best experience use Mini app app on your smartphone
बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों में एक साल की लॉक-इन अवधि खत्म होने के बाद मंगलवार को 5% तक का उछाल आया। कंपनी का शेयर अपने इश्यू प्राइस ₹70 से 70% अधिक ₹123.57/शेयर पर कारोबार कर रहा है। ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज़ के मुताबिक, लॉक-इन अवधि खत्म होने के साथ 529.1 करोड़ शेयर अब ट्रेड के लिए उपलब्ध हैं।
short by रुखसार अंजुम / 04:04 pm on 15 Apr
For the best experience use inshorts app on your smartphone