एप्पल के सीईओ टिम कुक ने बताया है कि हाई क्वॉलिटी की तकनीक और बेहतरीन टूलिंग के कारण उनकी कंपनी आईफोन समेत अपने अन्य प्रोडक्ट्स का निर्माण चीन में कराती है। उन्होंने कहा, "अगर अमेरिका में टूलिंग इंजीनियरों की मीटिंग बुलाई जाए तो शायद एक कमरा भी न भरे...लेकिन चीन में ऐसे विशेषज्ञों से कई फुटबॉल मैदान भर सकते हैं।"
short by
रघुवर झा /
06:02 pm on
15 Apr