For the best experience use Mini app app on your smartphone
एमेज़ॉन ने बताया कि एआई से उत्पन्न तकनीकी बदलाव के कारण वह लगभग 14,000 कॉरपोरेट नौकरियों में कटौती करने वाला है। गौरतलब है कि कंपनी ने आखिरी बार 2022 के अंत में करीब 27,000 कर्मचारियों की छंटनी की थी। ताज़ा छंटनी की प्रक्रिया मंगलवार सुबह (अमेरिकी समयानुसार) शुरू होगी जिसमें एचआर व एमेज़ॉन वेब सर्विसेज जैसी टीमों पर असर पड़ेगा।
short by Shubham Srivastava / 08:22 pm on 28 Oct
For the best experience use inshorts app on your smartphone