मध्य प्रदेश में 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद फेल होने पर दमोह की एक 17-वर्षीय छात्रा और सतना के 18-वर्षीय छात्र ने कथित तौर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। बकौल पुलिस, छात्र के माता-पिता वैवाहिक कलह के कारण अलग-अलग रहते हैं। वहीं, खगोरा गांव में एक छात्र ने भी खुदकुशी करने की कोशिश की।
short by
प्रियंका वर्मा /
09:34 pm on
06 May